Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/u344694164/domains/postalstudy.com/public_html/wp-content/themes/chromenews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253

 

भारतीय डाक विभाग ( India Post Bank ) के देशभर में फैले 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस कई प्रकार की बैंकिंग और रेमिटेंस सेवाएं भी प्रदान करते हैं. जहां अलग अलग स्कीम पर अलग रिटर्न मिलता है

अपने पैसो की सुरक्षा हर कोई करना चाहता है. इसलिए अभी ज्यादातर लोग अपने पैसे को बिना जोखिम वाले जगह पर ही निवेश करना चाहते हैं. लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज दरें कम होने और लॉक इन होने के चलते निवेशकों के मन में उलझन होती है कि अपना पैसा कहां लगाए की जल्दी से पैसा बढ़ भी जाए और सुरक्षित भी हो. अगर आप भी कुछ ऐसा तलाश कर रहे हैं तो आज आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बता रहे हैं जहां आप बेहद कम कम निवेश करके एक बड़ी रकम पा सकते हैं . वो भी बिना किसी जोखिम के.

हम बात कर रहें हैं पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम की जहां पोस्ट ऑफिस की ओऱ से इसपर आपको 7.10 फीसदी का ब्याज मिलता है. अगर आप 1500 रुपए महीने के हिसाब से जमा करते हैं तो आपको एक साल में 1278 रुपए का ब्याज मिलता है औऱ आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है . मतलब साल का 18000 रुपए जमा करने पर आपका पैसा 19278 रुपए हो जाता है.

ऐसे मिलेगा 96,390 रुपए

अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस लोकप्रिय स्कीम में अपना पैसा पांच साल के लिए लगाते है तो आपका फंड 19278 रुपए के हिसाब कुल 96,390 रुपए का हो जाएगा. पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको एक तय तिथि पर हर महीने पैसा जमा करना होगा. इस स्कीम में आप एक से पंद्रह तारीख तक हर महीने अपना पैसा जमा कर सकते हैं. अगर आपने 1 तरीख को खाता खुलवाया है तो आप महीने की 15 तरीख तक डिपॉजिट कर सकते हैं. 16 तरीख को खुले खाते में डिपॉजिट का आखिरी मौका आपके लिए महीने की अंतिम तारीख तक होता है.

कैसे जमा कर सकते हैं पैसा

भारतीय डाक विभाग के देशभर में फैले 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस कई प्रकार की बैंकिंग और रेमिटेंस सेवाएं भी प्रदान करते हैं. जहां अलग अलग स्कीम पर अलग रिटर्न मिलता है. इन जगहों पर आप अपना पैसा जमा करा सकते हैं. ये सरकारी स्कीम होने के कारण यहां आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित होता है. पोस्ट ऑफिस में अमूमन 4 फीसदी से लेकर 8.3 फीसदी तक का ब्याज मिलता है जो अलग अलग स्कीम्स पर निर्भर करता है. आप इसकी ज्यादा जानकरी इंडिया पोस्ट की बेवसाइट से भी ले सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग और सेविंग योजनाओं आम जनता में खासे लोकप्रिय हैं क्योंकि इसमें पैसा सुरक्षित रहने के साथ साथ ब्याज भी अच्छा मिलता है.

Leave a Reply